नई दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों की समर्थन की बात कही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि वो किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने कहा कि- किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है। उन्होंने अपील की है देश की जनता से कि किसानों के समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें। मैं भी कल उनके साथ एक दिन का उपवास रखूंगा।
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि- मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें। ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है। वो भी एक दिन का उपवास ज़रूर रखें।

