Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Assembly Polls: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को एक चरण में मतदान, जानिये कब आएंगे नतीजे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली चुनाव की तारीखों को ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Assembly Polls: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को एक चरण में मतदान, जानिये कब आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। 

दिल्ली में चुनाव के नामांकन की शुरूआत 10 जनवरी से होगी और अंतिम तिथि 17 जनवरी को है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। 

दिल्ली चुनाव कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता हैं। दिल्ली में 83.49 से अधिक लाख पुरुष वोटर्सऔर 71.73 लाख से अधिक महिला वोटर्स हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाये जाएंगे। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिये वोटिंग की विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों से कुछ खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव कैंपन का स्तर इस तरह न गिराएं की आम मतदाता विचलित हो। महिलाओं के खिलाफ गलत और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी भाषा का ध्यान रखें। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version