Gorakhpur: अपर पुलिस महानिदेशक से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, जानिये वजह

यूपी के गोरखपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुआई में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. केएस प्रताप कुमार से मिला। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2024, 7:26 PM IST

गोरखपुर: जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल (adan Murari Shukla) की अगुआई में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. केएस प्रताप कुमार से मिला। इस दौरान पीड़ित सिपाही को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई। एडीजी ने एसएसपी से वार्ता कर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

सिपाही को बुरी तरह पीटा
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक बीती 03 अक्टूबर को संत कबीर नगर जनपद निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पंकज कुमार अपनी पत्नी अदिति का इलाज कराने गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल गोरखपुर आये थे। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की 1100 रुपए फीस को लेकर वह डॉक्टर अनुज सरकारी से बात करने लगे तो यह बात डॉक्टर को पसंद नहीं आई। इसके बाद डॉक्टर खुद और अपने बाउंसर को बुलाकर सिपाही को बहुत बुरी तरह मारने लगा। इस दौरान सिपाही की पत्नी अदिति (Aditi) डॉक्टर का पैर पकड़कर अपने पति को छोड़ने की मिन्नत करने लगी। इसके बाद डॉक्टर और उनके बाउंसर सिपाही के साथ उसकी पत्नी को भी मारने लगे।

न्याय की गुहार
मेडिकल रिपोर्ट में सिपाही के शरीर पर डेढ़ दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले हैं, लेकिन अभी तक सिपाही पंकज कुमार का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। इसी बात को लेकर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने एडीजी (ADG) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह (Rajesh Singh) श्याम नारायण शुक्ल, पंडित विजय नारायण मिश्र, राजमंगल राय, राजेश मिश्रा, फूल बदन दूबे, वरूण वर्मा बैरागी, अनूप कुमार, डॉ एस के विश्वकर्मा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Published : 
  • 8 October 2024, 7:26 PM IST