Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: दिल्ली कूच के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस से भिड़ने के मामलों में सैकड़ों किसानों पर मुकदमा

दिल्ली कूच के दौरान उत्तराखंड की सीमा पर किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में ऊधमसिंह नगर पुलिस ने कई किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: दिल्ली कूच के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस से भिड़ने के मामलों में सैकड़ों किसानों पर मुकदमा

देहरादून: कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तराखंड से दिल्ली कूच करने के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस से अभद्रता करने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने इस मामले में करीब 1000-1500 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा रोकने पर किसानों ने कई बैरिकैडिंग को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस से भी झड़प हुई और कुछ पुलिस वालों को ट्रैक्टरों को रोकने के दौरान चोटें भी आईं। 

शुक्रवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में किसान और पुलिस में जबरदस्त टकराव हुआ था।  दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने रोकने के लिये पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए किसान यूपी की सीमा में घुस गए। किसानों ने पुलिस बैरिकेड पर ट्रैक्टर चलाया। 

दिल्ली कूच के दौरान बैरियरों पर किसानों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। सितारगंज में ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग तोड़ दिए, इस बीच झनकईया थानाध्यक्ष, एसएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गये। सिसईखेड़ा में भी बैरिकेडिंग तोड़कर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के दाहिने हाथ और बायें पैर पर चोट लगी। नानकमत्ता में झड़प के दौरान एसओ की वर्दी फट गई। 

बाजपुर में भी बैरिकेडिंग तोड़कर किसानों के 400 वाहनों का जत्था दिल्ली कूच कर गया। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस के रोके जाने पर किसान अपने वाहन छोड़कर पैदल ही चल दिए। बैरिकैडिंग तोड़ने और पुलिस से भिड़ने व अभ्रदता करने के मामले में पुलिस ने दोषी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Exit mobile version