Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन, नेशनल हाईवे ठप, कई यात्री फंसे

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की खबरें हैं। रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश और भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे ठप है और कई यात्रियों के फंसने की खबरें हैं। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन, नेशनल हाईवे ठप, कई यात्री फंसे

देहरादून: भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में कओई स्थानों पर भूस्खलन की खबरें हैं। रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। इस दौरान बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। हालांकि सड़कों को खोलने का काम भी जारी है लेकिन भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित होने से कई जगहों पर यात्री या तो फंसे हुए हैं या फिर उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग और चमोली में भी बारिश का कहर जारी है। नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नदी का पानी बहने के कारण एहतियातन NH 58 को बंद करना पड़ा। इस बीच ऋषिकेश और देहरादून जाने वाले कई मुसाफिर चमोली में ही फंसे हुए हैं। वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राज्य में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। 

चमोली और रुद्रप्रयाग के अलावा टिहरी जिले के नागनी में सोमवार को भूस्खलन और चट्टान गिरने की एक साथ कई घटनाएं हुईं। बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नैशनल हाइवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से सोमवार दोपहर पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिर गए। 

बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सड़कों को खोलने के लिये हर संभव प्रयास जारी है। 

Exit mobile version