Site icon Hindi Dynamite News

राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को दी प्रोजेक्ट सीबर्ड की सौगात, जानिये इसके बारे में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कारवाड़ नौसेना स्टेशन पर दो हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को दी प्रोजेक्ट सीबर्ड की सौगात, जानिये इसके बारे में

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कारवाड़ नौसेना स्टेशन पर दो हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन के पहले चरण में हिस्सा लेने आये रक्षा मंत्री ने शनिवार को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड के तहत नौसेना बेस कारवार में बुनियादी ढांचे की एक विस्तृत परियोजना श्रृंखला का उद्घाटन किया।

उन्होंंने कहा,“ कारवाड़ की यात्रा के दौरान नौ पियर्स, अत्याधुनिक समुद्री उपयोगिताओं और ट्रंक सुविधाओं के साथ-साथ नाविकों और रक्षा नागरिकों के लिए 480 आवास इकाइयों सहित 2000 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया गया।”

नौसेना के अनुसार इन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का पूरा होना भारत की रक्षा क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में बड़ी छलांग है।

Exit mobile version