

पनियरा थाने के बभनौली गांव के बाहर मृत अवस्था में हिरण पाया गया। इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: पनियरा थाने के बांकी रेंज पनियरा बभनौली चौराहे से 100 मीटर पूरब जंगल के पास मरा हुआ हिरन पाया गया।
हिरण के मरने का कारण अभी तक पता नही चल पाया है। देखने वालों का आना जाना-लगा हुआ है।
फिलहाल वन विभाग का कोई कर्मी मौके पर नही पहुंच पाया है। यह एरिया गोरखपुर वन क्षेत्र में आता है।
No related posts found.