Entertainment: डार्क कॉमेडी में काम करेंगी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण डार्क कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2019, 4:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण डार्क कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती है। दीपिका पादुकोण की बैक टू बैक फिल्‍में रिलीज होने को तैयार हैं। वह रणवीर सिंह की फिल्म 83 और छपाक में महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं। दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह लगभग हर तरह की फिल्‍में कर चुकी हैं और अब वह डार्क कॉमेडी फिल्‍म करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: पहले दिन धीमी रफ्तार के बाद फिल्म ने दूसरे दिन की धुआंधार कमाई

दीपिका ने कहा कि उन्‍होंने एक ऐसी फिल्‍म ढूंढ ली है। यह डार्क फिल्म है, लेकिन इसमें रोमांटिक जगह भी है। दीपिका ने कहा कि इस तरह की फिल्‍म पर काम चल रहा है। जल्‍द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्‍म अगले साल रिलीज हो सकती है।(वार्ता)

Published : 
  • 14 October 2019, 4:21 PM IST