Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

देवरियाः अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर देवरिया (Deoria) के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद में मांस, मछली व शराब की दुकानों से लेकर विद्यालय, गैर सरकारी संस्थान एवं सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। अगर कोई व्यक्ति या प्रतिष्ठान आदेश का अनुपालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ विधिक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त विभागाध्यक्षों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही साथ जिला अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जहां पर भी धार्मिक मंदिर है, वहां पर हर कीर्तन पूजा पाठ भी कराया जाए।

इसके लिए समस्त ग्राम प्रधानों को एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी प्रेरित किया गया है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जन सहयोग की भावना से यह कार्यक्रम सफल बनाएं। जिससे 22 तारीख को होने वाला कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो सके आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

Exit mobile version