Site icon Hindi Dynamite News

रेलवे ट्रैक के किनारे मिली सिर कटी लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस

घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाले के किनारे एक युवक का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रेलवे ट्रैक के किनारे मिली सिर कटी लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाले के पास शनिवार सुबह 8 बजे के आसपास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनीष कुशवाहा (19) पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बसंतपुर खुर्द, थाना सिंदुरिया, जनपद महराजगंज का रहने वाला है।

युवक नगर पंचायत घुघली के वार्ड नं 9 में अपने परिवार के साथ में किराये के मकान में रहता था।

युवक रेलवे में पानी बेचने का काम करता था। शुक्रवार रात 8.30 बजे युवक के मोबाइल पर फ़ोन आया।

इसके बाद युवक घर पर कुछ देर में लौटने की बात कहकर गया।

काफी देर तक युवक के न लौटने पर परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित होकर खोजबीन किए, पर पता नहीं लग पाया।

शनिवार की सुबह युवक का सिर कटा शव बरामद होने के बाद परिजन बदहवास हैं।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

Exit mobile version