बहामास में डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या 43 हुई

बहामास में शक्तिशाली तूफान डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है तथा यह संख्या और बढ़ने की आशंका है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2019, 11:45 AM IST

मार्श हार्बर: बहामास में शक्तिशाली तूफान डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है तथा यह संख्या और बढ़ने की आशंका है।

अमेरिकी नेटवर्क ‘सीएनएन’ और ‘बहामा’ के समाचार पत्र ‘द ट्रिब्यून’ ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डुएन सैंड्स का हवाला दिया।

प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस की प्रवक्ता एरिका वेल्स कॉक्स ने कहा, ‘‘43 आधिकारिक आंकड़ा है, कई लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ सकती है।’’ (भाषा)

Published : 
  • 7 September 2019, 11:45 AM IST