Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में बोरी में बंद मिला महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार सुबह सड़क के किनारे एक महिला का शव प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ पाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरदोई में बोरी में बंद मिला महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप, जानिए पूरा मामला

हरदोई: उत्तर प्रदेश  के हरदोई जिले में शनिवार सुबह सड़क के किनारे एक महिला का शव प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांडी कोतवाली इलाके में शनिवार की सुबह परसपुर गांव के लोग खेतों की ओर निकले तो भैरमपुर डामर मार्ग पर सड़क के किनारे हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी और एक बैग पड़ा हुआ लोगो को नजर आया ।

इस बैग के पास में ही पड़े बैग में साड़ी व पीला दुपट्टा वह अन्य कपड़े भी मिले। इसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। बोरी से बदबू आने के कारण लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को खुलवाया गया तो बोरी में महिला के हाथ पैर बंधे मिले और सिर में चोट के निशान तथा पूरा शरीर खून से लथपथ देखा गया।

Exit mobile version