Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में बंद कमरे में मिला सौ वर्षीय बुजुर्ग का शव, सडांध उठने पर मामला हुआ उजागर, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 23 शास्त्री नगर के पांडेय टोला में एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में बंद कमरे में मिला सौ वर्षीय बुजुर्ग का शव, सडांध उठने पर मामला हुआ उजागर, जानें पूरा मामला

सिसवा (महराजगंज): कस्बे के वार्ड नंबर 23 शास्त्री नगर के पांडेय टोला में शुक्रवार को एक सौ वर्षीय बुजुर्ग का शव बंद कमरे में मिला है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर निवासी विजय बहादुर लाल श्रीवास्तव (100 वर्ष) पुत्र झिनकू श्रीवास्तव लगभग बीस वर्ष से सिसवा के शास्त्री नगर में अकेले रहते थे।

करीब दस दिनों से आसपास के लोगों द्वारा इन्हें बाहर नहीं देखा गया।

शुक्रवार को जब कमरे से सडांध उठने लगी तो लोगों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घर का फाटक तोड़ा तो देखा कि मृतक विजय बहादुर तख्ते पर पड़े थे।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Exit mobile version