Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव के लिये आज रैलियों का बड़ा दिन, ये दिग्गज नेता करेंगे जनता से बात

बिहार में आज रैलियों का सिलसिला रहेगा। आज एक साथ भारतीय जनता पार्टी सहित नीतीश कुमार और कई नेताओं की रैलियां होंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी जानकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2020, 11:11 AM IST

पटनाः बिहार चुनवा को लेकर सभी पार्टियों ने जोरो-शोरो से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज यानि की बुधवार का दिन चुनावी रैलियों का दिन है। आज कई पार्टियों के नेता अपनी रैली करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की रैलियां
आज भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्‍तर प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की चुनावी रैलियां हैं। जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार केसरिया, मढ़ौरा और राजापाकड़ में रहेंगे।

तेजस्‍वी यादव और चिराग पासवान की रैली
तो वहीं दूसरी ओर राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्‍वी यादव दिनारा, नोखा, सासराम, डिहरी, नबीनगर, ओबरा, कुर्था, मखदुमपुर, घोसी औ मसौढ़ी में जनता से रूबरू होंगे। एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान आज पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

Published : 
  • 21 October 2020, 11:11 AM IST