Site icon Hindi Dynamite News

बारीगांव में टूटा बांध, सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद, किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उभरा आक्रोश

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के बारीगांव के पश्चिम टोला में बांध टूटने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बारीगांव में टूटा बांध, सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद, किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उभरा आक्रोश

घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के ग्राम सभा बारीगांव के पश्चिम टोला में बांध टूटने का मामला प्रकाश में आया है। बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।

गांव के सिवान से गुजर रहे नाले का तटबंध टूटने और फसल नुकसान होने पर किसानों ने पनियरा विधायक से वार्ता की किंतु कोई हल नहीं निकला।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब किसानों से बात की तो तमाम चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए। मुनीब ने बताया कि विधायक से बात की तो उनका कहना है कि यह क्षेत्र मेरे दायरे से बाहर है।

ऐसे में आखिर हम किसान जाएं तो कहां जाएं। किसानों ने बताया कि फसल पैदावार के सहारे ही बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, बीमारी में दवाओं के साथ ही रोटी का भी प्रबंध होता है।

अब फसलें नष्ट होने पर जब जनप्रतिनिधि ही पल्ला झाड़ लें तो हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य जवाहिर सिंह, मदन गोपाल आदि ने जल्द से जल्द बांध को दुरूस्त कराने की मांग की है। 

Exit mobile version