Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में दबंग बेखौफ, फ़ायरिंग करती फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दबंगों द्वारा फ़ायरिंग करने की फोटो सोशल मीडिया में शनिवार को खूब वायरल हो रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में दबंग बेखौफ, फ़ायरिंग करती फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू है, लेकिन इसके बावजूद भी दबंग आचार संहिता का खूब धड़ल्ले से मखौल उड़ा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दबंग इस तरह बेखौफ हैं कि उनकी पिस्टल, रिवाल्वर व राइफल के साथ सोशल मीडिया पर  फोटो खूब वायरल हो रही हैं।

जिससे यह लग रहा है कि अवैध पिस्टल,रिवाल्वर व राइफल के साथ दबंगई दिखाने का क्रेज बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार वायरल फोटो वीडियो थाना किशनी के ग्राम परतापुर का बताया जा रहा हैं, जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति का फ़ायरिंग करता हुआ वीडियो  वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दबंग होली के दिन पीड़ित अशोक कुमार के घर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट और गाली गलौच की थी।  
पीड़ित ने शनिवार को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर दबंगो के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version