Site icon Hindi Dynamite News

Michuang Cyclone: चक्रवात मिगजॉम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, जानिये सरकार की ये खास अपील

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सोमवार को कहा कि राज्य के पूर्वी तटीय जिले चक्रवात ‘मिगजॉम’ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Michuang Cyclone: चक्रवात मिगजॉम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, जानिये सरकार की ये खास अपील

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सोमवार को कहा कि राज्य के पूर्वी तटीय जिले चक्रवात ‘मिगजॉम’ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों को तैनात किया गया है।

रवि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति पर उच्चतम स्तर पर नजर रख रही हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं लोगों से राज्य सरकार की सलाह का पालन करने और स्थिति में सुधार होने तक घरों में रहने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं।’’

इस बीच, सरकार ने भारी बारिश के कारण चेन्नई और पड़ोसी जिलों में पांच दिसंबर के लिए सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की।

Exit mobile version