Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in UP: लॉकडाउन 3 के बीच लखनऊ की सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़, लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

यूपी में सौ से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ गई है। वहीं पिछले 24 घंटो में 92 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके बाद भी लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in UP: लॉकडाउन 3 के बीच लखनऊ की सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़, लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

लखनऊः देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है। वहीं लॉकडाउन 3 में स्टेशनरी की दुकानों, मेडिकल स्टोर और किराना दुकानें खोलने की मंजूरी कुछ शर्तो के साथ सरकार ने दी हुई है। उद्योग-धंधों को भी सशर्त मंजूरी दी गई है। लॉकडाउन 3 अभी 17 मई तक है। उसके बाद नये नियमों के साथ लॉकडाउन 4 का एलान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या है प्रदेश में ताजा आंकड़े

मगर लॉकडाउन 3 में लखनऊ की सड़कों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। दो पहिया वाहनों पर 2-2 लोग जबकि चारपहिया वाहनों पर लोग भी मानक से ज्यादा लोग सवारी कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है और कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के पीछे लोगों के नियमों की गंभीरता पर ध्यान न देने से इंकार नही किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों से आजमगढ़ आए प्रवासी मजदूर पहुंचे जांच कराने, सुबह से लगी लंबी लाइन  

खास बात यह है की इस पर पुलिस बल भी ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद यही कारण है की लोग बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर कोरोना को न्यौता दे रहे हैं।

Exit mobile version