तिर्वा के अन्नपूर्णा मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर भक्तों की उमड़ी भीड़, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन ने करवाया भंडारा

यूपी के कन्नौज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तिर्वा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता ने मंदिर में भण्डारे का आयोजन करवाया। पढञिये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 4:28 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बे में सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर माथा टेक मन्नत मांगी। धनन-धान्य की मनोकामना लिए श्रद्धालु अन्न की देवी के जयकारे लगाते रहे। इस दौरान लोगों ने अन्न चढ़ाया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भक्तों ने बताया कि मां अन्नपूर्णा देवी की अन्न की देवी कहा जाता है। यहां की मिट्टी को खेतों में डालने से वर्ष भर फसलों में न तो कोई नुकसान होता है और ना ही कोई दैवीय आपदा होती है। इसके साथ ही उपज में भी कई गुना बढ़ोत्तरी हो जाती है। 

इस अवसर पर तिर्वा नगर पंचायत के पूर्व चेयर मैन विनोद गुप्ता ने मंदिर परिसर में भंडारे व खोया पाया केंद्र आयोजन करवाया है। भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। खोया पाया केंद्र पर भक्तों की समस्या का हल किया जा रहा है। सीओ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि सुरक्षा हेतु पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही है।

Published : 
  • 21 July 2024, 4:28 PM IST