Site icon Hindi Dynamite News

निचलौल में नहर किनारे निकला मगरमच्छ, बुजुर्ग पर किया हमला, हालत नाजुक, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के निचलौल वन रेंज क्षेत्र के बुढवा जंगल से सटे नहर के तट पर शौच के लिए बैठे एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निचलौल में नहर किनारे निकला मगरमच्छ, बुजुर्ग पर किया हमला, हालत नाजुक, जानें पूरा अपडेट

निचलौल (महराजगंज): सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत निचलौल वन रेंज क्षेत्र के बुढवा जंगल से सटे नहर के तट पर शौच के लिए बैठे एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर भेडियारी निवासी साठ वर्षीय कन्हैया गौड का अंग भंग कर मगरमच्छ वापस नहर में चला गया। परिजनों ने उन्हें निचलौल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा कि पिछले दिनों उक्त जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यु कर दर्जानिया ताल में छोड़ा  गया है। बरसात होने की वजह से वन्य जीव इधर उधर निकल रहे हैं।

नदी, तालाबों के किनारे बसे ग्रामीणों को इस बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। 

Exit mobile version