Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: चार बच्चों की मां ने प्रेमी संग फांसी लगायी, महिला की मौत, जानें पूरा मामला

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में रविवार को चार बच्चों की मां ने कथित रूप से अपने प्रेमी संग पेड़ पर फंदे से लटक कर फांसी लगाने का प्रयास किया। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि युवक बच गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: चार बच्चों की मां ने प्रेमी संग फांसी लगायी, महिला की मौत, जानें पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में रविवार को चार बच्चों की मां ने कथित रूप से अपने प्रेमी संग पेड़ पर फंदे से लटक कर फांसी लगाने का प्रयास किया। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि युवक बच गया।

थानाधिकारी भूटाराम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विष्णु नगर सोमाणियों की ढाणी में 19 वर्षीय युवक वीरमाराम और 30 वर्षीय महिला पूरा देवी ने पेड़ से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान पूरा देवी की मौत हो गई जबकि वीरमाराम बच गया।

उन्होंने बताया कि युवक वीरमाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में पूरा देवी के परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, और हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), 376 (बलात्कार) 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि चार बच्चों की मां पूरा देवी का कुछ दिनों से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़े। उन्होंने बताया कि दोनों गले में फंदा डालकर कूद गए लेकिन इस दौरान विवाहिता की मौत हो गई और युवक बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version