Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Ballia: बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका, जानें पूरा मामला

बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शनिवार की रात एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Ballia: बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका, जानें पूरा मामला

बलिया: बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में शनिवार की रात एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजेश साहनी के रूप में हुई है, जो चन्द्रदीप साहनी के पति और सरया गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, एसपी ओमवीर सिंह और एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा, घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, राजेश साहनी की चचेरी बहन की शादी तीन दिन पहले संपन्न हुई थी, जिसमें डुमरी के कुछ लोगों के साथ राजेश साहनी की बहस हुई थी। इस शादी समारोह के दौरान हुए विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश और विवादित लोगों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो इस घटना का कारण बन सकती है। 

घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। मृतक के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि, हम पुरानी रंजिश और शादी समारोह के विवाद के संबंध में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

बता दें कि,  राजेश साहनी की हत्या से पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है। इस हत्या ने न केवल मृतक के परिवार को बल्कि पुरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। 

Exit mobile version