Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: बाथरूम में मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक नवविवाहित युवती मृत पाई गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: बाथरूम में मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक नवविवाहित युवती मृत पाई गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 18 वर्षीय युवती की 13 जून को शादी हुई थी। इसने बताया कि शुक्रवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र में पीड़िता के ससुराल के स्नानघर में उसका शव मिला।

पुलिस ने कहा कि उसने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो भाई और एक भाभी फरार हैं।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को स्नानघर में लटका दिया गया।

कटकमदाग पुलिस थाने के प्रभारी डी.के. प्रजापति ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version