Crime in Uttar Pradesh: ट्रैफिक कांस्टेबल ने फंदे से लटककर दी जान, सामने आयी ये बड़ी वजह

गाजियाबाद जिले की पुलिस लाइन में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 12:36 PM IST

गाजियाबाद: जिले की पुलिस लाइन में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: बलिया में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या की

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात हुई। कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, ‘‘कांस्टेबल पंकज कुमार ने पुलिस लाइन के अंदर फांसी लगा ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार त्रिपाठी ने बताया कि पंकज कुमार 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे और अविवाहित थे।

यह भी पढ़ें: पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति ने उठाया ये खतरनाक कदम, जानिए क्या किया

एसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पंकज कुछ व्यक्तिगत मुद्दों से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 27 January 2024, 12:36 PM IST