Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने की पुलिस से शिकायत की है और इसके लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है।

इस मामले की जांच पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: डीपीएस आरकेपुरम में बम विस्फोट की धमकी, जानिये पूरा अपडेट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति अलग-अलग नंबर से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धमकियों के कारण वह ‘‘मानसिक रूप से काफी परेशान’’ हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश है।

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस से भी इस संबंध में शिकायत की है लेकिन इसके बावजूद शनिवार सुबह दो अलग-अलग नंबर से फिर से फोन आया जो उनकी बेटी ने उठाया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस बारे में बताया कि वर्मा की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है तथा मामले की जांच साइबर प्रकोष्ठ को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: धमकी के बाद पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई 

उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version