Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Uttar Pradesh: इटावा में दंपति ने की खुदकुशी, गांव में मचा कोहराम

यूपी के इटावा में शुक्रवार को एक दंपती के संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Uttar Pradesh: इटावा में दंपति ने की खुदकुशी, गांव में मचा कोहराम

इटावा: यूपी के इटावा में शुक्रवार सुबह एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। बकेवर थाना क्षेत्र के हराजपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक दंपति ने मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दंपती के शादी के तीन साल हुए थे। मृतक की पहचान विशाल बाथम(24) और उनकी पत्नी रोशनी (23) के रूप में हुई है। दोनों का चार माह का एक पुत्र हैं। विशाल बाथम ऑटो चलाता था। दोनों किराए के मकान में रहते थे। 

मामले की जांच करती पुलिस 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह विशाल बाथम की पत्नी रोशनी ने किराए के मकान में दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। यह सूचना जब विशाल को मिली तो उसने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर दी। घटना की सूचना पर ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोग इकक्ट्ठे हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

मृतक विशाल (फाइल फोटो)

मृतक की मां ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उनके बेटे विशाल की शादी कटफोरी के समीपवर्ती गांव शेखूपुर की रोशनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों बकेवर में एक किराये के मकान में रहे फिर गांव में ही मकान किराये पर लेकर रहने लगे थे। वह आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 

मामले की जानकारी देते आलाधिकारी संजय कुमार

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते दोनों पति-पत्नी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु इटावा भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version