Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: KGMU में Job दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

यूपी के लखनऊ में शनिवार को नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: KGMU में Job दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU ) में नौकरी (Job) दिलाने का झांसा (Promising) देकर एक महिला (Woman) से पैसे ठगी (Cheating) का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी (Accused) के खिलाफ तालकटोरा थाने में FIR दर्ज की गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मूल रूप से बांगरमऊ उन्नाव निवासी सुमन देवी गौतम तालकटोरा के आलमनगर इलाके में परिवार संग किराए पर रहती हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने  महिला को KGMU अस्पताल मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख ऐंठ लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़िता सुमन देवी गौतम ने रकम वापस मांगी तो धमकाने लगा।

उन्नाव ज़िले की बांगरमऊ निवासी सुमन देवी गौतम ने बताया कि  बाजारखला के हैदरगंज निवासी शुभम शर्मा से उसकी मुलाक़ात हुई। बातचीत के दौरान आरोपित ने खुद को KGMU अस्पताल मे पीआरओ कार्यालय का कर्मचारी बताया और  KGMU में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। नौकरी लगवाने के एवज में आरोपी ने पीड़ित से 1 लाख रूपये की मांग की।

नौकरी न मिलने पर पीड़िता सुमन देवी गौतम ने रकम वापस मांगी तो आरोपी महिला को धमकाने लगा। जिससे महिला को ठगी होने का अहसास हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत की।

जेवर को गिरवी रखकर एक लाख बंदोबस्त किया

पीड़िता सुमन ने बताया कि जेवर गिरवी रखकर दो बार में एक लाख रुपए दिए। कुछ समय बाद पीड़िता ने नौकरी के लिए बात की तो आरोपी ने टालमटोल की। रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज की। इसके बाद सुमन ने बाजारखाला और तालकटोरा थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

डीजीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

आखिरकार सुमन ने डीजीपी मुख्यालय में शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर तालकटोरा पुलिस ने शुभम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 

Exit mobile version