Crime in UP: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करता था लाखों की ठगी, इस तरह चढ़ा कानून के हत्थे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2023, 4:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एसटीएफ की टीम ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 5 फर्जी ID, 2 सेट ज्वाइनिंग लेटर, चार्जर के साथ 1 लैपटाप और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। 

आरोपी की पहचान अम्बेडकर नगर के निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वालों संगठित गिरोहो की सूचाना मिल रही थी। इसी बीच उन्हें सूत्रों से मनीष यादव के बारे में पता चला। जिसके बाद यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीम ने ठग मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया।  

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने साले जितेन्द्र राजपूत, सुषील मौर्या के साथ मिलकर करीब 15-20 व्यक्तियों से आर्मी में भर्ती के नाम पर 7-7 लाख रूपये लिए है। जिनको हम तीनों से आपस मे बांट लिया। वहीं आरोपी ने फर्जी ID व ज्वाइनिंग लेटर के बारे में बताया कि ये सभी चीजे उसने अपने साले जितेन्द्र के साइबर कैफे से डाउनलोड करके फर्जी तरीके से बनाया है। सुषील का काम भोले भाले लड़कों को भर्ती के नाम पर अपने जाल फंसाना तथा जितेन्द्र का काम कूटरचित कागज तैयार करना और मनीष का काम फर्जी रूप से भर्ती किये जाने वाले अभ्यर्थियों से डीलिंग करना था। 

पुलिस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये बाकी के दो अभियुक्तों तलाश जारी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चिनहट जनपद लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 45/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Published : 
  • 31 January 2023, 4:13 PM IST