Crime in UP: आगरा में पत्नी को लेने आये पति को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी को लेने ससुराल गये युवक को कहा सुनी के बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी, जिसके बाद ट्रांस यमुना थाने में पीड़ित की पत्नी, साले और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2023, 1:05 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी को लेने ससुराल गये युवक को कहा सुनी के बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी, जिसके बाद ट्रांस यमुना थाने में पीड़ित की पत्नी, साले और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान थाना जगनेर के नगला भुम्मा निवासी धर्मेंद्र उर्फ भूरा के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र नामक युवक पत्नी प्रीति को लेने ससुराल गया था, जहां किसी बात पर उनके बीच कहासुनी हो गयी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके साले अजय, सास शीला और प्रीति ने मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जले धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है ।

Published : 
  • 22 July 2023, 1:05 PM IST