Crime in UP: बाराबंकी में सगे भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी जनपद में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2024, 3:21 PM IST

बाराबंकी: जनपद के सफदरगंज इलाके स्थित नई बस्ती मोहल्ले में गुरुवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। एक भाई ने चरित्र पर शक की वजह से अपनी सगी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाराबंकी जनपद के सफदरगंज इलाके का है। 

मामले की जांच करते अधिकारी

जानकारी के अनुसार कस्बा के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद उस्मान (50) पुत्र इस्लाम ने बीती रात घर में रह रही अपनी बहन जमीला बानो (30) की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

शुक्रवार सुबह मां जोहरा ने कमरे में बेटी का खून से लथपथ शव देखा तो जोर-जोर से रोने- चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। 

मामले की छानबीन करते अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार जमीला बानो का विवाह लगभग ढाई साल पहले मसौली इलाके के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ था और वह लगभग 15 दिन पूर्व अपने मायके आई थी। अवैध संबंधों के शक में भाई ने बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अभी पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि भाई को बहन के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। 

Published : 
  • 28 June 2024, 3:21 PM IST