Crime in UP: फतेहपुर में पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को दबोचा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 4:03 PM IST

फतेहपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के बकेवर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सौरभ पुत्र छेदीलाल निवासी पंचमपुर मजरे जगदीशपुर के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जरायम को रोकने के लिए संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने बैठका चौराहा के पास मुखबिर की सूचना पर देवमई नहर पुलिया गुटैया खेड़ा मार्ग जाने वाली पक्की सड़क से तकरीबन 50 मीटर दूर दबिश दी और एक संदिग्ध की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 28 April 2024, 4:03 PM IST