Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: फतेहपुर में ईंट से कुचकर जिगरी दोस्त की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

यूपी के फतेहपुर में गुरुवार रात एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त को मौत के घाट उतार लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: फतेहपुर में ईंट से कुचकर जिगरी दोस्त की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। घटना की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला  थाना थरियांव क्षेत्र का है। मृतक युवक पिरनपुर मोहल्ले का रहने वाला है। 

जानकारी के मुताबिक दोनों ने रास्ते में ढाबे में खाना खाया और शराब भी पी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई फिर विवाद इतना बढ़ा की थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली मोड़  कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे के पास आरोपी ने दोस्त के सिर पर ईंट पत्थर से वार करते हुए हत्या कर दी और फरार हो गया। 

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे के आस पास पुलिस को रोहित का शव बरबाद हुआ। एसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित सिंह नाम के युवक की हत्या उसके दोस्त विजय शुक्ला ने की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में दोनों में झगड़ा हुआ फिर हत्या की गई है। उधर गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी को पकड़ने की जिद में आड़े हुए हैं।

Exit mobile version