Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आईएस गैंग का फरार इनामी बदमाश, जानिये पूरे एक्शन के बारे में

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने रंगदारी मांगने के मामले में काफी समय से फरार और आईएस गैंग 227 के सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आईएस गैंग का फरार इनामी बदमाश, जानिये पूरे एक्शन के बारे में

प्रयागराज: विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने रंगदारी मांगने के मामले में काफी समय से फरार और आईएस गैंग 227 के सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार के मुताबिक, जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर नैनी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 386 (हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाकर जबरन वसूली करना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज है।

उन्होंने बताया कि पप्पू गंजिया को सोमवार को नोएडा की एसटीएफ टीम के साथ मिलकर अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया।

कुमार के अनुसार, पुलिस अजमेर थाने में पप्पू गंजिया की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने की कार्यवाही में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पप्पू गंजिया पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में 41 मुकदमे दर्ज हैं और प्रयागराज पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

Exit mobile version