Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: रायबरेली में घर में सेंधमारी कर घुसे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ दबोचा

यूपी के रायबरेली में शुक्रवार देर रात को सेंधमारी करते चोर को मकान मालिक ने दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: रायबरेली में घर में सेंधमारी कर घुसे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ दबोचा

रायबरेली: जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में देर रात घर मे सेंधमारी करके घुसे चोर को मकान मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनों ने चोर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बछरावां थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव का है।

जानकारी के अनुसार  मोहित पुत्र भैरव प्रसाद के घर में रात को चोर पीछे की दीवार से सेंध मारकर अंदर घुस आया। उसने चारपाई पर सो रही मंजू देवी का मोबाइल उठा लिया । इसके बाद वह इधर-उधर समान तलाशने लगा।  इस बीच गृहणी मंजू की नींद खुल गई। चोर को देखकर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। मंजू देवी के चीखने पर चोर ने उनका गला दबाया। लेकिन तब तक घर के अंदर सो रहे अन्य सदस्य जाग गए और कमरे में पहुंच गए। उन्होंने चोर को दबोच लिया।

घरवालों ने फिर जिस दीवार से चोर अंदर आया था उसी दीवार के छेद से उसे बाहर निकलने को कहा और उसकी वीडियो भी बना ली। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मोहित ने बताया कि चोर के हाथ पर जेल की मोहर भी लगी हुई थी। 

थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है । चोर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version