Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बुलंदशहर में धारदार हथियार से किसान की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप

यूपी के बुलंदशहर में रविवार को किसान की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बुलंदशहर में धारदार हथियार से किसान की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप

बुलंदशहर: जनपद के बीबी नगर के गांव ढकोली में आम के बाग में बने एक कमरे में एक किसान का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। शव के पास शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बीबी नगर के गांव ढकोली की है।

जानकारी के अनुसार मृतक रामपाल (65) आम के बाग में रहकर बाग का रखरखाव करते थे। सुबह खेतों पर कार्य करने गए किसानों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।  घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ स्याना समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव के पास से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें भी बरामद कीं।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Exit mobile version