Crime In Mumbai: पालघर में रिश्तेदार की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 11:45 AM IST

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को तलसारी के जरी इलाके में उस वक्त हुई जब पीड़ित अपने 23 और 31 साल के दो चचेरे भाईयों के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर कहीं जा रहा था।

पूरा विवाद तेज गति से दोपहिया वाहन चलाने पर सवाल उठाने को लेकर हुआ। तलसारी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने वाहन की तेज गति को लेकर सवाल किया और फिर झगड़ा शुरू हो गया। बाद में, चचेरे भाइयों और 53 वर्षीय चाचा ने उस पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 1 January 2024, 11:45 AM IST