Crime In Kerela: माँ ने अपनी दिव्यांग बेटी की गला घोंटकर हत्या की, शव कुएं में फेंका

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के चिरयिनकीझु में एक महिला ने आठ साल की दिव्यांग बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2023, 10:48 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के चिरयिनकीझु में एक महिला ने आठ साल की दिव्यांग बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता अनुष्का कथित तौर पर मंगलवार से अपनी मां के साथ अपने घर से लापता थी।

पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या का खुलासा तब हुआ जब मां मिनी (48) ने बृहस्पतिवार को थाने में अपराध स्वीकार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि वह अपना अपराध कबूल करने के लिए थाने पहुंची और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि महिला के कबूलनामे के अनुसार उसने पारिवारिक विवाद के बाद दिव्यांग बेटी की हत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा कि उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को घर के कुएं में फेंक दिया।

Published : 
  • 22 December 2023, 10:48 AM IST