Crime in Delhi: दिल्ली में युवक को मारी गोली, आरोपी की हुई पहचान, मौके पर पहुंचे नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बीती रात एक शख्स को गोली मार दी। गोली लगने से मौत हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2024, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर गोली मारने की वारदात सामने आई है। गोली लगने से युवक की मौत हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना स्थल पर नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि रात एक बजे हमें फोन आया कि मुस्तकीम को गोली मार दी गई है और वह मर चुका है। सोहेल नाम का एक शख्स उसके साथ था और हमने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पहचान यासीन के रूप में हो गई है। अभी हमें हत्या के कारणों की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Published : 
  • 26 March 2024, 9:53 AM IST