Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Delhi: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने किया ये खतरनाक काम, जानिए पूरी खबर

राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका के डाबरी इलाके में शराब पीने को लेकर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने 32-वर्षीया पत्नी को आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Delhi: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने किया ये खतरनाक काम, जानिए पूरी खबर

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका के डाबरी इलाके में शराब पीने को लेकर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने 32-वर्षीया पत्नी को आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: शराब पीने को लेकर झगड़े के बाद ट्रैक पर लेटी पत्नी, बचाने पहुंचा पति, दोनों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र नामक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को पत्नी बिनीता पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, “पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई और बिनीता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह 20 फीसदी जल गई है।”

पुलिस के मुताबिक, बिनीता पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी और इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

यह भी पढ़ें: अदालत ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को दी अंतरिम जमानत

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार को भी दंपती के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नरेन्द्र ने उसकी हत्या की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version