Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में रुपए चोरी के आरोप में बच्चे की हत्या, इलाके में सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को 980 रुपये के लिए मासूम की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में रुपए चोरी के आरोप में बच्चे की हत्या, इलाके में सनसनी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शर्मनाक वारदात सामने आयी है। पैसे चोरी के आरोप में एक 12 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई है। उसका शव घर के पास ही पेड़ से लटका मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चा शनिवार से लापता था। उसकी मां ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दो दिन पहले पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति का 980 रुपए चोरी हो गया था। चोरी के आरोप में हत्या कर देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं। मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले बच्चे ने पास के ही पोखरैरा गांव के एक व्यक्ति के घर से 980 रुपए की चोरी कर ली थी। जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। पंचायत में बच्चे ने पैसा चोरी की बात कबूली थी। इस पर उसके पिता ने पैसा लौटाने की बात स्वीकार कर पंचायती से ही बच्चे को पीटते हुए घर ले गए थे। वहीं पांच सौ रूपए पिता ने लौटा दिए थे और 480 रुपए और देने थे।

घर पहुंचने के बाद परिजनों ने बच्चे समझाया। इसके बाद वह घर से बाहर निकला था, लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन घर के पास ही पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला। शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग गाछी में पहुंच गए।

मौके पर जैतपुर थाना पुलिस व सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, प्रशिक्षु आईपीएस कोटा किरण कुमार भी पहुंचे और घर वालों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

मृतक की मां ने घर के बगल के उसी व्यक्ति के ऊपर बेटे की हत्या करने की आशंका जतायी है, जिसके घर से बच्चे ने पैसों की चोरी की थी। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Exit mobile version