Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता टीम को मिली शील्ड

रायबरेली में 15 अगस्त से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमो ने भाग लिया। भारत स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता टीम को मिली शील्ड

रायबरेली: शहर के वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज (Wasi Nakbi National Inter College) के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कमला फाउंडेशन (Kamla Foundation) की अध्यक्ष पूनम सिंह (Poonam Singh) बतौर मुख्य अतिथि पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोशन स्पोर्टिंग क्लब (Roshan Supporting Club) और भारत स्पोर्टिंग क्लब (Bharat Supporting Club) के बीच में हुआ। मुकाबले में भारत स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की। पूनम सिंह ने भारत स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान नितिन बजाज को टूर्नामेंट की शील्ड प्रदान की। वहीं रनर अप रही रोशन स्पोर्टिंग क्लब को भी शील्ड प्रदान की गई।

32 टीमों ने लिया भाग

एनआईसी मैदान में आयोजित हुई क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 15 अगस्त से 28 अगस्त तक चली। फाइनल मैच में रोशन स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से 10 ओवर में 69 रन बनाए गए। इसके जवाब में भारत स्पोर्टिंग क्लब ने चार विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूनम सिंह ने पुरस्कृत भी किया। टूर्नामेंट का आयोजन मोहम्मद इमरान उर्फ मान और मोहम्मद आरिफ ने किया था । फाइनल मैच में पूर्व सभासद इसरार अहमद ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।

सामाजिक सोहार्द का वातावरण

 पूनम सिंह ने खिलाड़ियों की मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल खिलाड़ी को नेतृत्व की भावना सिखाता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आपसी द्वेष, जाति धर्म को भुलाकर खिलाड़ी आपस में खेल को खेलते हैं, जिससे सामाजिक सोहार्द का वातावरण पैदा होता है। इसलिए खेलों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।

Exit mobile version