Site icon Hindi Dynamite News

Tripura Assembly Election: माकपा और कांग्रेस मिल कर लड़ेंगे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों दल त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tripura Assembly Election: माकपा और कांग्रेस मिल कर लड़ेंगे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव

अगरतला: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों दल त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे।

कांग्रेस महासचिव अजय कुमार और माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी के बीच शाम को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई। माकपा के राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार भी मौजूद थे।

कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ रणनीति तैयार करने तथा सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस का एक दल माकपा के राज्य सचिव के साथ विचार विमर्श करेगा। हम विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे।’’

वहीं,चौधरी ने कहा ,‘‘ लोग भाजपा के शासन को समाप्त करना चाहते हैं ऐसे में लोगों की इच्छाओं को सम्मान देते हुए हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’’

Exit mobile version