Covid- 19 Update: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 नए मामले ,उपचाराधीन मरीजों की संख्या 466 दर्ज की

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 466 दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2023, 1:23 PM IST

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 466 दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या 5,32,031 पर बनी हुई है।

देश में संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,98,650) है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, रोग से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,153 हो गई और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.67 खुराक दी जा चुकी है।

Published : 
  • 27 September 2023, 1:23 PM IST