Site icon Hindi Dynamite News

विश्वविद्यालयों के 4,000 पाठ्यक्रम का हिन्‍दी अनुवाद उपलब्ध कराएगी कोर्सेरा

येल और मिशिगन जैसे वैश्विक विश्वविद्यालयों के शीर्ष पाठ्यक्रम अब हिंदी में मिलेंगे। ऑनलाइन शिक्षा मंच कोर्सेरा भारतीय शिक्षार्थियों के लिए 4,000 पाठ्यक्रमों का हिंदी में अनुवाद पेश करने जा रही है। साथ ही वह एक नया एआई फीचर पेश करने जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्वविद्यालयों के 4,000 पाठ्यक्रम का हिन्‍दी अनुवाद उपलब्ध कराएगी कोर्सेरा

नयी दिल्ली: येल और मिशिगन जैसे वैश्विक विश्वविद्यालयों के शीर्ष पाठ्यक्रम अब हिंदी में मिलेंगे। ऑनलाइन शिक्षा मंच कोर्सेरा भारतीय शिक्षार्थियों के लिए 4,000 पाठ्यक्रमों का हिंदी में अनुवाद पेश करने जा रही है। साथ ही वह एक नया एआई फीचर पेश करने जा रही है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, येल विश्वविद्यालय के ‘जनरेटिव एआई फॉर एव्रीवन फ्रॉम डीम लर्निंग’, एआई, ‘द साइंस ऑफ वेल बींग’, मिशिगन विश्वविद्यालय के ‘प्रोग्रामिंग फॉर एव्रीबडी’ और आईबीएम के ‘व्हॉट इज डाटा साइंस’ जैसे पाठ्यक्रम अभी तक सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध थे। जल्द ही ये पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के अनुसार, शीर्ष भारतीय संस्थानों के 40 से अधिक पाठ्यक्रम जैसे बिट्स पिलानी से इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद से लीडरशिप स्किल्स और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से ट्रेडिंग बेसिक्स का फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन और थाई सहित 18 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। इससे शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनने के भारत के लक्ष्य को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।

कोर्सेरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेफ मैगीऑनकाल्‍डा ने कहा, “हमने 4,000 से ज्‍यादा पाठ्यक्रमों को हिन्‍दी में अनुवाद करने के लिए एआई का इस्‍तेमाल किया है, जो भारत में छात्रों को डिजिटल भविष्‍य के लिए कौशल विकसित करने को अभूतपूर्व पहुंच और अवसर देगा।’’

Exit mobile version