Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: कोरोना कर्फ्यू की सरेआम उड़ी धज्जियां, हूटर बजाते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने निकाला विजयी जुलूस

महराजगंज में सरेआम कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। जहां चुनाव में जीत के बाद गाड़ी का हूटर बजाते हुए विजयी जूलुस निकाला। जिसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: कोरोना कर्फ्यू की सरेआम उड़ी धज्जियां, हूटर बजाते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने निकाला विजयी जुलूस

महराजगंजः इंडो-नेपाल बार्डर के सरहदी गांव ठूठीबारी के रामनगर में  नव निर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह शनिवार को अपने प्राइवेट स्कार्पियों पर लगे हूटर को बजाते हुए भव्य विजय जुलूस निकाला है।  

इस दौरान कोरोना को काबू करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू की खुलेआम धज्जियां उड़ी। जूलुस के दौरान समर्थकों द्वारा अबीर-गुलाल लगाने का वीडियो वायरल होते ही तलहका मच गया। इसके बाद भी ठूठीबारी कोतवाली पुलिस कार्रवाई को लेकर बचती नजर आई। 

बता दें कि एक हूटर लगे स्कार्पियो से अभय शंकर सिंह फूल माला पहने उतरे। उनकी गाड़ी के पीछे कई अन्य गाड़ियों का भी काफिला था। विजय जुलूस गांव में पहुंचने पर महिलाएं विजेता प्रधान के साथ अभय शंकर सिंह को भी अबीर लगा रही थीं। इस दौरान वायरल वीडियो में काफी भीड़ मौजूद थी। सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं नामों-निशान नहीं था। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार यह विजय जुलूस डीएम और एसपी के सख्त रोक के बाद भी निकाली गई  वहीं जिले के अन्य गांवों में विजय जुलूस निकालने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस संबंध में एसपी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि विजय जुलूस निकालने पर सख्त पाबंदी थी। मामला संज्ञान में नहीं है। इस संदर्भ में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस से जानकारी ली जाएगी। अगर दिशा निर्देश का उल्लंघन हुआ होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version