लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना टालने की अपील सरकार की ओर से की जा रही है। आज यूपी कैबिनेट बैठक में सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जनता दर्शन, तहसील दिवस के कार्यक्रमों पर 2 अप्रैल तक रोक लगाई गई है। सभी प्रकार के धरना प्रदर्शनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
इन सबके बीच सीएए कानून के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर में महिलाओं के प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए यूपी के पुलिस अफसर जुटे हैं। ये जानकारी आईजी एलओ ज्योति नारायण ने पत्रकारों को दी है। उन्होने बताया की फिलहाल तो घंटाघर के प्रदर्शन में शामिल किसी भी महिला में कोरोना वायरस के लक्षण नही मिले हैं। मगर लंबे समय तक भीड़भाड़ होने के कारण कोरोना का खतरा हो सकता है। इसलिए ऐहतियात के तौर पर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है।

