Site icon Hindi Dynamite News

मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्कीफ्ली अहमद ने मलेशिया में कोरोनावायरस से तीन लोगों के ग्रसित होने की शनिवार को पुष्टि की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

कुआलालम्पुर: मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्कीफ्ली अहमद ने मलेशिया में कोरोनावायरस से तीन लोगों के ग्रसित होने की शनिवार को पुष्टि की।

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के कहर से 39 की मौत,1287 संक्रमित

मलेशिया के न्यू स्ट्रैट्स टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में जुल्कीफ्ली अहमद  के हवाले से बताया है कि देश के दक्षिणी शहर जोहर बहरू में तीन लोगों में इस वायरस के लक्षण पाये गये हैं और ये सभी चीन के निवासी है।

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए अनुसंधान दल का गठन

इन लोगों में यह वायरस सिंगापुर में उपचार करा रहे 66 वर्षीय एक मरीज के सम्पर्क में आने के बाद आया है। (वार्ता)

Exit mobile version