Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccine: Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन उतारने की मांगी इजाजत

ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी ने भारत में आपातकालीन स्थिति में कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccine: Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन उतारने की मांगी इजाजत

नई दिल्लीः ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के बाद अब कंपनी ने भारत में भी इसे उतारने की अनुमति मांगी है।

ब्रिटेन और बहरीन में इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, फाइजर ने मंजूरी के लिए डीसीजीआई के समक्ष आवेदन पेश किया है। हालांकि, डीसीजीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और न ही फाइजर ने इस जानकारी की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने भी इस जानकारी की न ही पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइजर इंडिया ने 4 दिसंबर को DCGI को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें भारत में अपने COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी की मांग की है। फर्म ने देश में आयात और बाजार के लिए फाइजर-बायोएनटेक के COVID-19 mRNA वैक्सीन BNT162b2 को अनुमति देने के लिए फॉर्म CT-18 में EUA आवेदन किया है।

Exit mobile version