Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बॉलीवुड में मची उथल–पुथल

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बॉलीवुड में मची उथल–पुथल

नई दिल्ली: इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शो की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया।

यह भी पढ़ें: फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कहा.. किस्मत वाली हूं..

आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट किया बहुत सारी चर्चाओं के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि गुरुवार (19 मार्च) से लेकर 31 मार्च तक सभी तरह की शूटिंग रोक दी जाएंगी। पंडित ने यहां एक बयान में कहा कि शूटिंग फिर से शुरू करने का निर्णय स्थिति पर विचार करने के बाद 30 मार्च को लिया जाएगा। (वार्ता)

Exit mobile version