Site icon Hindi Dynamite News

Sports Buzz: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर मंडराया कोरोना का कहर, खुद को किया कमरे में कैद

कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट पूरी तरह से ठप्‍प पड़ा हुआ है, हालंकि अब कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है। इसी बीच खिलाड़ियों के ऊपर फिर से कोरोना के खतरे ने मंडराना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports Buzz: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर मंडराया कोरोना का कहर, खुद को किया कमरे में कैद

साउथम्पटनः एक तरफ जहां धीरे-धीरे खेल जगत मैदान में उतर ही रहा ही वहीं कोरोना ने खिलाड़ियों पर अपनी नजर मारनी शुरू कर दी है। इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुरेन बीमार पड़ने के बाद एजिस बॉल में अपने कमरे में आइसोलेशन में चले गए हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरूवार को बताया कि करेन बुधवार रात बीमार पड़ गए थे जिसके बाद वह एजिस बॉल में आइसोलेशन में चले गए हैं। करेन इंग्लैंड की दो टीमों के बीच यहां चल रहे अभ्यास मैच में जोस बटलर की टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह मैच में अब और भाग नहीं ले पाएंगे।

करेन अभ्यास मैच के पहले दिन मैदान में उतरे थे और उन्होंने नाबाद 15 रन बनाये थे लेकिन उसी रात वह अस्वस्थ महसूस करने लगे थे। ईसीबी के अनुसार करेन गुरूवार की दोपहर बेहतर महसूस कर रहे थे। ईसीबी ने बताया कि करेन की टीम डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं और उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया है।
इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप 23 जून से एजिस बॉल में है और वे आठ जुलाई से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं।

यह कैम्प शुरू होने के बाद से ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों और स्टाफ का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

Exit mobile version